मेडिकल पास और कार मे मिली बीड़ी बंडल पेटी, tsi द्वारा थमा

मुज़फ्फरनगर मे कुछ लोग प्रशासन द्वारा पूर्व मे द्वारा बनाये गए पास के दुरूपयोग कर रहे हे.
पिछले दिनों ऐसी ही पास वाली गाडी मे शराब मिल चुकी हे.
अब शिव चौक से मेडिकल पास लगी टाटा इंडिगो मे से बीड़ी सिगरेट आदि ध्रूमपान सामग्री बरामद हुई. 
मुज़फ्फरनगर मे आज कर्मठ 
टीएसआई महोदय मुजफ्फरनगर के द्वारा शिव चौक पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी टाटा इंडिगो को हाथ दिया गया. गाडी तो रुक गयी लेकिन दिग्गी खोलने से कतराने लगे. वीर अभिमन्यु जी द्वारा टाइट करते हुए डिग्गी khulwai गई तो उसमे धूम्रपान समान मिला. उन्होंने बताया की कार मे 
 जिसमें दवाई सप्लाई का पास लगा रखा है 502 बीड़ी का बंडल की पूरी पेटी के साथ पकड़े. 
कार को चालक सहित कोतवाली मे भेज दिया गया. 
कार्यवाही भी हो गयी.