मुज़फ्फरनगर. गांधी कॉलोनी बारात घर कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹100000 का चेक आदरणीय मंत्री जी डॉक्टर संजीव बालियान जी को अध्यक्ष श्री अशोक डोडा जी द्वारा मंत्री जी को भेंट किया गया.
समस्त सदस्य गण चेक भेंट करते समय बरात घर के उपस्थित रहे.
जिनमें मुख्य रूप से अमरलाल धमीजा सुनेजा राकेश हूँड़िया राकेश धींगड़ा मुकुल दुआ बाल बहादुर प्रेमी छाबड़ा सभासद anil धमीजा प्रमोद अरोड़ा विजय वर्मा डॉ राजेंद्र पटिया उपस्थित रहे.
मंत्री डॉ संजीव बालियान जी ने अध्यक्ष श्री अशोक डोडा जी और कमेटी का आभार व्यक्त किया. श्री अशोक डोडा जी ने मंत्री जी को बारात घर गाँधी कॉलोनी की सेवा कार्यों की जानकारी दी 🌈
गाँधी कॉलोनी बारात घर कमेटी द्वारा डॉ संजीव बालियान जी को 1 लाख का चेक पीएम फण्ड मे भेंट