भौराकलां पुलिस ने लूट के 9 मोबाइल atm कार्ड बरामद किया

मुज़फ्फरनगर पुलिस का गुड वर्क. पी सी में दी जानकारी.


*राहगिरों से मोबाईल व रुपये लूटने वाला 01 शातिर लूटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 09 मोबाईल फोन, 04 ATM कार्ड आदि तथा अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद*


*जनपद मुजफ्फरनगर*


अवगत कराना है कि दिनांक 07.01.2020 को थाना क्षेत्र भौराकलां में हुई लूट की घटना व दिनांक 10.01.2020 को थाना क्षेत्र फुगाना में हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए थाना भौराकलां पुलिस द्वारा उक्त दोनो घटनाओं को कारित करने वाला शातिर लूटेरा अभियुक्त मय लूटे गये मोबाईल व नकदी तथा अवैध शस्त्र  सहित गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त के 02 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है।


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
*1.* राहुल पुत्र मुरारीलाल निवासी कसेरवा कलां थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली।


*बरामदगी*
*1.* लूटे गये 09 मोबाईल फोन
*2.* लूटे गये 04 ATM व डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड.1000 रुपये नकद
*3.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर


*आपराधिक इतिहास*
*1.* मु0अस0स0- 3/20 धारा- 392 भादवि थाना भौराकलां जनपद मु0नगर।
*2.* मु0अ0स0- 2/20 धारा- 392,506 भादवि थाना फुगाना जनपद मु0नगर।
*3.* मु0अ0स0-120/15 धारा- 302,201 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद मु0नगर।
*4.* मु0अस0- 4/20 धारा-3/25 आयुद्ध अधि0 थाना भौराकलां जनपद मु0नगर।
*5.* मु0अ0स0- 520 धारा-41/102 द0प्र0सं0 व धारा-414 भादवि थाना भौराकलां जनपद मु0नगर।


*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि हम लोग रात्रि में सुनसान स्थान पर राहगिरों से नकदी, मोबाईल व उनका सामान लूटने की घटना को अंजाम देते थे तथा मौके से फरार हो जाते थे। 



     *मीडिया सेल*
 *जनपद मुजफ्फरनगर*